नई दिल्ली, नगर संवाददाता: जागो पार्टी की यूथ विंग के अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष पुनप्रीत सिंह के नेतृत्व में नौजवानों ने सुभाष नगर चैंक में लगे सिख जरनैलों की प्रतिमाओं की सफाई की सेवा की। नौजवानों ने पार्क के अंदर बंद पड़ी पानी की मोटर को चालू करवा कर प्रतिमा स्थल की पानी से धुलाई की। इस बारे जानकारी देते हुए पुनप्रीत सिंह ने बताया कि कमेटी प्रतिमाओं की साफ-सफाई करने में कामयाब नहीं हो पा रही है। इन महान जरनैलों ने दिल्ली फतेह करके सिख राज की स्थापना की थी। परन्तु जरनैलों के महान विरसा की रक्षा करने का दावा करने वाली दिल्ली कमेटी प्रतिमाओं पर लगे शस्त्रों की संभाल नहीं कर पा रही है। हम दिल्ली कमेटी के नेताओं से प्रतिमाओं की रख-रखाव के लिए ध्यान देने की अपील करते हैं। यदि कमेटी द्वारा प्रतिमाओं की देखभाल नहीं हो पा रही है तो स्थानीय सिखों को प्रतिमाओं की संभाल की सेवा संभाल दे देनी चाहिये।
नौजवानों ने सिख जरनैलों के प्रतिमाओं की सफाई की सेवा की
News Publisher