नोएडा, नगर संवाददाता: डीएससी रोड पर बन रहे एलिवेटेड रोड का काम बुधवार से शुरू हो जाएगा। अधिकारियों का कहना है कि परियोजना साइट पर सुरक्षा के इंतजाम पूरे कर लिए गए हैं। पूरी सतर्कता के साथ काम कराया जाएगा।
डीएससी रोड पर एलिवेटेड रोड का काम चल रहा है। बरौला गांव के सामने 19 फरवरी को एक पिलर के लिए बंधा सरिया झुक गया था। इसमें दो मजदूर घायल हो गए थे। निर्माण के दौरान लापरवाही पाए जाने पर सीईओ ने काम बंद करने के निर्देश दिए थे।
सीईओ ने कहा था कि जब तक सुरक्षा के इंतजाम पूरे न कर लिए जाएं तक तक काम न शुरू किया जाए। प्राधिकरण अधिकारियों ने बताया कि अब सुरक्षा के इंतजाम पूरे कर लिए गए हैं। ऐसे में बुधवार से दोबारा से काम शुरू कराने की तैयारी है। गौरतलब है कि पिछले महीने भी यहां बिजली की लाइन से झुलस कर मजदूर की मौत हो गई थी।
आज से एलिवेटेड रोड का काम शुरू होगा
News Publisher