ग्रेटर नोएडा, नगर संवाददाता: बिसरख थाना क्षेत्र के बालाजी एंक्लेव के पास रिहायशी इलाके में मोबाइल टावर लगाया जा रहा है, जिसका सोसाइटी के लोग विरोध कर रहे हैं। लोगों का आरोप है कि इस बात की शिकायत पुलिस से की गई। पुलिस ने शिकायत पर कार्रवाई की, लेकिन अब फिर से निर्माण कार्य शुरू हो गया है। मंगलवार को सोसायटी के लोगों ने डीसीपी को शिकायती पत्र भेजा है।
बालाजी एंक्लेव निवासी राजीव कुमार, सुरेंद्र सिंह, बबीता और प्रेमवती आदि ने बताया कि सोसाइटी के पास स्थित राधा कृष्ण मंदिर ओल्ड हैबतपुर कॉलोनी में मोबाइल टावर लगाया जा रहा है, जिसका लोग विरोध कर रहे हैं। कुछ दिन पहले इसकी शिकायत पुलिस से की गई थी। पुलिस ने टावर का निर्माण कर रहे लोगों को चैकी में बैठाया और दोबारा निर्माण कार्य न करने की हिदायत दी।
लोगों का आरोप है कि रविवार को फिर से टावर का निर्माण शुरू करा दिया गया है। जब सोसाइटी के लोगों ने इसका विरोध किया तो उन्हें अंजाम भुगतने की धमकी देकर चुप करा दिया गया। सोसायटी के लोगों ने डीजीपी को पत्र भेजकर टावर का निर्माण कार्य रुकवाने की मांग की है।