नोएडा, नगर संवाददाता: बाइक सवार बदमाशों ने सेक्टर-12 में ऑटो में बैठे एक युवक के हाथ से मोबाइल फोन छीन लिया। पीड़ित ने सेक्टर-24 थाने में मामला दर्ज कराया है। खोड़ा गाजियाबाद निवासी हरजीत बीते शुक्रवार को ऑटो में सवार होकर कहीं जा रहे थे। सेक्टर-12 स्थित मेट्रो अस्पताल के सामने बाइक सवार दो युवक उनके ऑटो के बराबर में आए। इस दौरान हरदीप फोन पर बात कर रहे थे। बदमाशों ने उनके हाथ से मोबाइल फोन छीन लिया और भाग निकले। पीड़ित ने सेक्टर-24 थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
बाइक सवार बदमाशों ने युवक से मोबाइल लूटा
News Publisher