नोएडा, नगर संवाददाता: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् (एबीवीपी) की नोएडा इकाई ने सोमवार को सिटी सेंटर के पास रेड लाइट चैराहे पर यातायात जागरूकता अभियान चलाया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने यातायात नियमों का पालन करने से संबंधित तख्तियां अपने हाथों में ले रखी थीं। उन्होंने लोगों से यातायात नियमों का पालन करने की अपील की। इस मौके पर नगर मंत्री राहुल सिंह ने बताया कि विद्यार्थी परिषद् नोएडा के विभिन्न चैराहों पर एक सप्ताह तक यातायात जागरूकता अभियान चलाएगी। इस दौरान पिंटू कौशिक, जयंत झा, आयुष पांडे, विनय, विकास भाटी, आदर्श, विनय अग्निहोत्री, अंकित, सौरव कोहली, काजल और सुरभि आदि उपस्थित रहे।
एबीवीपी ने यातायात जागरूकता अभियान चलाया
News Publisher