एएलबी की छात्रा को दी जान से मारने की धमकी

News Publisher  

गाजियाबाद, नगर संवाददाता: कॉलेज के ऑनलाइन कक्षा वाले ग्रुप से नंबर लेकर कुछ मनचले एक छात्रा को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। आरोपियों की धमकी से परेशान होकर छात्रा ने विजय नगर कोतवाली पुलिस में तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। विजयनगर कोतवाली क्षेत्र की एक कालोनी में रहने वाली छात्रा ने पुलिस को दिए तहरीर में बताया है कि वह यहां अपने परिवार के साथ रहती है और एलएलबी की पढ़ाई कर रही है। उसने बताया कि कॉलेज में ऑनलाइन पढ़ाई के लिए बने व्हाट्सएा ग्रुप से किसी छात्र ने उसका नंबर लेकर बाहरी लोगों को दे दिया है। यह बाहरी लोग उसे बीते डेढ़-दो महीन से फोन कर परेशान कर रहे हैं। वह कई नंबरों को ब्लॉक भी कर चुकी है, लेकिन फोन आने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। पीड़िता ने बताया कि कुछ दिन पूर्व एक मचनले ने उन्हें फोन कर खुद को राजस्थान का रहने वाला बताया और दोस्ती करने की बात कही। उसने मना किया तो आरोपी ने उसे और उसके परिजनों को गोली मारने की धमकी दी है। पीड़िता ने पुलिस को दर तहरीर में उन सभी नंबरों की सूची भी दी है, जिससे उसे फोन आ रहे हैं। क्षेत्राधिकारी प्रथम अभय कुमार मिश्रा ने बताया कि पीड़िता की तहरीर के अधार पर मामला दर्ज कर आरोपियों के मोबाइल नंबर के अधार पर उनकी पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *