गाजियाबाद, नगर संवाददाता: विजयनगर के सम्राट चैक के पास एक युवक ने महिला के साथ छेड़छाड़ की। महिला ने विरोध किया तो आरोपी ने उसके कपड़े फाड़ दिए। विजय नगर कोतवाली पुलिस ने पीड़िता की तहरीर के अधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़िता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि गुरुवार को वह दवाई लेने के लिए सम्राट चैक के पास स्थित मेडिकल स्टोर पर गई थी। उसी समय कार में सवार होकर पहुंचे आरोपी ने उसके साथ छेड़छाड़ शरू कर दी। उसने शोर मचाते हुए विरोध किया तो आरोपी ने उसके कपड़े फाड़ दिए। विजयनगर कोतवाल महावीर सिंह चैहान ने बताया कि पीड़िता की तहरीर के अधार पर आरोपी अखिलेश कुमार उर्फ मोंटी के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।
महिला से छेड़छाड़, विरोध पर कपड़े फाड़े
News Publisher