गाजियाबाद, नगर संवाददाता: पांडव नगर औद्योगिक क्षेत्र में मंदिर के लिए छोड़ी गई जमीन कब्जाने को लेकर आधा दर्जन लोगों ने एक उद्यमी दंपत्ति के साथ मारपीट की। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकार्ड हुई है। पीड़ित दंपत्ति की तहरीर पर कविनगर कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज किया है। मूलरूप से रजापुर के रहने वाले उद्यमी रणपाल सिंह ने बताया कि वह फिलहाल पांडव नगर औद्योगिक क्षेत्र में रह रहे हैं। उनके घर के पास ही मंदिर के लिए जमीन छोड़ी गई है। रविवार की शाम शक्ति सिंह का बेटा दो अन्य लोगों के साथ प्लाट को देखा रहा था। उन्होंने उत्सुकतावस पूछा तो आरोपी ने कहा कि वह इसे कब्जा करेगा। इसी बात को लेकर उनकी बहस हो गई। इतने में पीड़ित की पत्नी भी वहां पहुंच गई। आरोपियों ने उनके साथ भी हाथापाई की और उनका फोन छीन लिया और गाली गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित की तहरीर के अधार पर कविनगर कोतवाली पुलिस ने मारपीट और धमकी देने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
मंदिर की जमीन कब्जाने को लेकर उद्यमी दंपत्ति के साथ मारपीट
News Publisher