चान्दपुर, नगर संवाददाता: ब्लाक जलीलपुर के जिला पंचायत वार्ड नम्बर तीन से सदस्य पद हेतु अपनी चुनावी तैयारी कर रहे भाजपा मण्डल अध्यक्ष धर्मेन्द्र प्रजापति ने अपनी टीम के साथ क्षेत्र के अनेक गांवो का तूफानी दौरा करते हुए ग्रामीणो की समसयायें सुनी और उनके समाधान कराने का आश्वासन दिया। इस दौरन धर्मेन्द्र प्रजापति का कई गांवों मे ग्रामीणो द्वारा उनके द्वारा कराये जाने वाले कार्यो एवं गरीब मजबूर व सर्वसमाज के लोगो के लिये कार्य करने पर उनका फूल मालाओ से जोरदार स्वागत किया भी किया गया। इस दौरान गांव मीरापुर खादर, मुदापुरा, सुल्तानपुर, तखतपुर आदि गांवो को दौरा किया। गांवो मे मिल रहे ग्रामीणो के समर्थन से धर्मेन्द्र प्रजापति अपनी मजबूत पकड़ मे दिखाई देने लगे है। आज सोमवार के दिन उनके साथ गांव दौरे पर बलवीर सैनी, शीशराम सैनी, सुनील जाटव, रोहित विश्वकर्मा, हरिसिंह, टोनी सैनी, सहित दर्जनो ग्रामीण शामिल रहे। गांव मीरापुर खादर मे ग्रामीणो द्वारा धर्मेन्द्र प्रजापति के समर्थन मे ही वोट और सपोर्ट करने की घोषणा पर धर्मेन्द्र प्रजापति गदगद दिखाई दिये जिस पर उन्होने गांव वालो का धन्यवाद भी अदा करते हुए आगे भी ग्रामीणो के सम्मान मे और क्षेत्र के विकास के लिये कार्य करते रहने की अपनी वचन बघ्दता को दोहराया।
जिला पंचायत वार्ड नम्बर तीन से कर रहे तैयारी
News Publisher