सहारनपुर, नगर संवाददाता: सहायक नगर आयुक्त अशोक प्रिय गौतम के आदेशानुसार दयाल कॉलोनी हकीकत नगर में प्रवर्तन दल के प्रभारी कर्नल बी एस नेगी के नेर्तत्व में सड़क पर बने शौचालय एवं गैराज को हटा दिया गया है। उपरोक्त अतिक्रमण दयाल कॉलोनी में सड़क के पुनः निर्माण में बाधक बना हुआ था। अतिक्रमण की शिकायत दो दिन पहले ही किसी व्यक्ति द्वारा नगर निगम में की गई थी। अतिक्रमण हटाने वाली टीम में प्रवर्तन दल से नरेश, शिव कुमार, प्रदीप एवं होमगार्ड से लोकेश एवं शिवकुमार उपस्थित थे।
सड़क से हटाया गया अतिक्रमण
News Publisher