नोएडा, नगर संवाददाता: नोएडा-ग्रेटर नोएडा लाइन के दस मेट्रो स्टेशनों पर सुबह-शाम छह घंटे मेट्रो नहीं रुक रही हैं। ऐसे में इन स्टेशनों के आसपास रहने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लोगों ने मांग की है कि मेट्रो स्टेशन बंद करने से पहले आसपास के दूसरे स्टेशनों तक लोगों को पहुंचाने के लिए ई-रिक्शा या फीडर बसों की सुविधा दी जानी चाहिए थी। लोगों ने एनएमआरसी की एमडी को पत्र लिखकर सुविधाएं देने की मांग की है।
इस लाइन पर 21 मेट्रो स्टेशन हैं। करीब दो सप्ताह से 10 स्टेशन पर सुबह 8 से 11 और शाम को 5 से 8 बजे तक मेट्रो बिना रुके चल रही हैं। इस दौरान फास्ट मेट्रो चलाई जा रही हैं। ऐसे में नोएडा से ग्रेटर नोएडा तक लोगों का 9 मिनट का समय बच रहा है। नेफोवा की महासचिव श्वेता भारती का कहना है कि वह सेक्टर-101 स्टेशन के पास रहती हैं। इस स्टेशन के पास गोल्फ व्यू-1, गोल्फ व्यू-2, विंडसर कोर्ट जैसी दर्जनभर से अधिक सोसाइटी हैं। व्यस्त समय में ऑफिस जाने वालों को स्टेशन बंद होने से परेशानियों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि मेट्रो कनेक्टिविटी के नाम पर बिल्डर फ्लैट महंगे दाम पर बेच रहे हैं, वहीं, फास्ट मेट्रो के नाम पर स्टेशन ही बंद किए जा रहे हैं। उन्होंने एनएमआरसी की प्रबंध निदेशक रितु माहेश्वरी को पत्र लिखकर स्टेशनों तक लोगों को पहुंचाने के लिए ई-रिक्शा व फीडर बसें शुरू करने की मांग की है।