सोनीपत, नगर संवाददाता: जिले के सीआईए स्टाफ गोहाना पुलिस ने हत्या प्रयास मामले में शामिल आरोपी प्रवीन पुत्र अजमेर निवासी खेडीदमकन जिला सोनीपत को गिरफतार किया है। बलजीत पुत्र हवासिंह निवासी सिरसाढ ने थाना सदर गोहाना में शिकायत दी थी कि अंकुश पुत्र कृष्ण, अमित पुत्र सुभाष निवासी सिरसाढ व 3/4 नामपता नामालूम युवकों ने मेरे साथ मारपीट कर मेरे लड़के अमरजीत को जान से मारने की नियत से गोली मारकर घायल किया है। अनुसंधान पुलिस ने घटना में शामिल आरोपी अंकुश को पहले ही गिरफतार कर लिया गया था। अंकुश ने पूछताछ में बताया था कि आपसी कहासुनी की रंजिश को लेकर इस घटना को अन्जाम दिया था। गिरफतार आरोपी को जेल भेज दिया गया था। सीआईए स्टाफ गोहाना पुलिस ने घटना में शामिल आरोपियों बन्टी व निशांत को भी पहले ही गिरफतार कर जेल भेज दिया गया था। अनुसंधान पुलिस ने घटना में शामिल चैथे आरोपी प्रवीन पुत्र अजमेर निवासी खेडीदमकन को गिरफतार कर जेल भेज दिया गया है। घटना मे शामिल अन्य आरोपियो की तलाश जारी है।
हत्या प्रयास मामले के चैथे आरोपी को भेजा जेल
News Publisher