सोनीपत, नगर संवाददाता: जिले के थाना मुरथल की पुलिस ने रिमाण्ड के दौरान हत्या के आरोप में शामिल एक अन्य आरोपी सौरभ पुत्र रमेश निवासी सुन्दर सावरी जटवाड़ा शहर सोनीपत को गिरफतार किया है।
मोनू पुत्र जगमेन्द्र निवासी फाजिलपुर ने थाना मुरथल में शिकायत दी थी कि मेरे भतीजे अजय कुमार की दीपक, हेमन्त, भरत व 5/6 नामपता नामालूम युवको ने औमेक्स सिटी स्थित बीपीएल के फलैट में डंडो से पीट-पीटकर हत्या कर दी है। इस घटना का उक्त मोनू के कथनानुसार थाना मुरथल में मामला दर्ज किया गया।
थाना मुरथल पुलिस ने घटना में शामिल आरोपी हेमन्त को पहले ही गिरफतार कर लिया था। गिरफतार आरोपी ने पूछताछ में पुलिस को बताया था कि जन्म दिन की पार्टी के दौरान दीपक व अजय कुमार में कहासुनी हो गई जिस दौरान मेरे पैर मै चोट लगने की रंजिश को लेकर इस घटना को अन्जाम दिया था। गिरफतार आरोपी को जेल भेज दिया था।
अनुसंधान पुलिस ने घटना में शामिल तीन अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया भारत को जेल भेज दिया था व दीपक व निखिल को पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया था।
रिमाण्ड के दौरान घटना में शामिल पांचवें उक्त आरोपी सौरभ को गिरफतार कर न्यायालय में पेशकर एक दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया है। घटना में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।