सम्भल, नगर संवाददाता: बीती रात अज्ञात चोर शराब की दुकान मे कूमल लगाकर घुस गये और दुकान से शराब की 25 पेटी लेकर फरार हो गये दुकान स्वामी ने अज्ञात चोरो के खिलाफ तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है। थाना धनारी क्षेत्र के ग्राम खलीलपुर मे स्थित शाराब की दुकान है। रोज की तरह दुकान स्वामी अपने दुकान बन्द करके घर चला गया रात मे किसी समय चोरो ने शराब की दुकान मे कूमल लगाकर दुकान मे घुस गये और शराब की दुकान से 20 या 25 पेटी शराब की चुराकर फरार हो गये सुबाह जब दुकान स्वामी दुकान पर पहुचा तो दुकान मे लगा कूमल देखकर दंग रह गया दुकान स्वामी की सुचना पर पुलिस भी मौके पर पहुच गई पुलिस ने काफी छान बीन की लेकिन कुछ पता नही चला दुकान स्वामी ने अज्ञात चोरो के खिलाफ थाने मे तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।
चोर शराब की दुकान से 25 पेटी शराब चुराकर फरार
News Publisher