सोनीपत, नगर संवाददाता: जिले के थाना राई की पुलिस ने हत्या प्रयास की घटना में संलिप्त आरोपियों जितेन्द्र उर्फ नान्हा पुत्र भलेराम निवासी बुटाना व राजकुमार पुत्र हवासिंह निवासी दुभेटा जिला सोनीपत को गिरफतार किया है।
अमिन पुत्र सतपाल निवासी जठेड़ी ने थाना राई में शिकायत दी थी कि जितेन्द्र पुत्र भलेराम निवासी बुटाना व एक नामपता नामालूम युवक ने मुझे जान से मारने की नियत से फायर किया है। थाना राई के अन्तर्गत विश्वविद्यालय पुलिस ने आरोपियो की खोजबीन करते हुये घटना में शामिल उक्त आरोपियों जितेन्द्र व राजकुमार को गिरफतार कर लिया है।
गिरफतार आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि घरेलू कलह के चलते इस घटना को अन्जाम दिया था। गिरफतार आरोपियों से घटना में प्रयुक्त अवैध हथियार व बाईक को भी बरामद कर न्यायालय के आदेशानुसार जेल भेज दिया गया है।