नई दिल्ली, नगर संवाददाता: ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के प्रवक्ता मौलाना सज्जाद नोमानी ने सोमवार को कहा कि किसानों का आंदोलन देश में अन्याय के खिलाफ उम्मीद की नई रोशनी लेकर आया है। वह सिंघु बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन में शामिल किसानों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा, ‘‘देश में होने वाली नाइंसाफी के खिलाफ बहुत सारे संगठन वर्षों से जागरुकता फैलाने की कोशिश करते रहे हैं। यह आंदोलन कश्मीर से कन्याकुमारी तक उम्मीद की नई रोशनी लेकर आया है।’’ नोमानी ने कहा, ‘‘आप लोगों को अहसास हुआ कि अब बहुत हो चुका और आवाज उठाने का फैसला किया। आप के नेतृत्व का धन्यवाद। हम सब में यह भरोसा फिर से जगा है कि देश में अंधेरा छंटने वाला है और अब इंसाफ बहुत दूर नहीं है।’’ यह आंदोलन आरंभ होने के बाद से वह अपने यूट्यूब चैनल के माध्यम से इसका समर्थन कर रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘मुस्लिम समाज की तरफ से मैं आपको भरोसा दिलाता हूं कि हम आपे के साथ खड़े हैं और आपसे कहना चाहते हैं कि आप उम्मीद मत खोइए और अपनी लड़ाई जारी रखिए।’’
किसान आंदोलन देश में उम्मीद की नई रोशनी लेकर आया: मौलाना नोमानी
News Publisher