एनसीसी का पांच दिवसीय प्रशिक्षण कैंप का समापन

News Publisher  

अलीगढ़, नगर संवाददाता: कैंप कमांडेंट कर्नल आरके सांगवान के नेतृत्व में सीबी गुप्ता सरस्वती विद्यापीठ सिंघारपुर, मथुरा रोड पर 8 यूपी बटालियन एनसीसी के चल रहे पॉच दिवसीय प्रशिक्षण कैंप का कमांडेंट कर्नल आरके सांगवान ने समापन किया। संबोधन में उन्होंने कैडेटों को आगे आने वाले बी सर्टिफिकेट और सी सर्टिफिकेट परीक्षा के लिए शुभकामनाएं दी और उन्हें परीक्षा में बेहतर ग्रेड लाने के लिए उत्साहित किया। मीडिया ओआईसी कैप्टन अरुण कुमार सिंह ने बताया कि आज कैंप में गेस्ट लेक्चर के रूप में प्राचार्य एमएल कौशिक ने नैतिक मूल्यों पर तथा लेफ्टिनेंट विवेक सेगर द्वारा टाइम मैनेजमेंट पर व्याख्यान दिया गया। पांच दिवसीय कैंप की समरी रिपोर्ट डिप्टी कैंप कमांडेंट कर्नल एके सिंह ने प्रस्तुत किया और एनसीसी सांग के साथ इस कैंप का समापन हुआ। कैंप के दौरान मेजर पीके श्रोतिया, ले. अनूप कुमार, ले. विवेक सेगर, मेजर ऑनरेरी, राम अवतार सिंह, चमन पाल, मोतीराम, रुपाराम, बीएचएम भवानी सिंह, बलवीर, संदीप, विपिन, कुलदीप असलम, सुनील कुमार, दानवीर, फर्जंद एवं समस्त सैनिक स्टाफ मौजूद रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *