डिजिटल युग में कंप्यूटर और लैपटॉप समय का सार: प्रो. कृष्णा

News Publisher  

अलीगढ़, नगर संवाददाता: मंगलायतन विश्वविद्यालय के सत्र-2020 में एमबीए और बी.टेक पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों को लैपटॉप वितरण किए गए। इस अवसर पर विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कुलपति प्रो. केवीएसम कृष्णा ने कहा कि डिजिटल युग में कंप्यूटर और लैपटॉप समय का सार बन गए हैं। शिक्षा के क्षेत्र में लैपटॉप की अहम भूमिका है। शोध कार्य में लैपटॉप एक महत्वपूर्ण डिवाइस साबित हुआ है, वहीं संयुक्त कुलसचिव डॉ दिनेश शर्मा ने बताया कि तकनीकी की उपयोगिता को देखते हुए इन विद्यार्थियों को लैपटॉप दिये गये है। इस अवसर पर डीन एकेडमिक्स डॉ. एके एस राजपूत ने कहा कि लैपटॉप आज जीवन का मूल अंग बन गया है, वर्तमान समय में प्रत्येक कार्य लैपटॉप के माध्यम से ही संभव है। विद्यार्थियों को शुभकामना देने के साथ कुलसचिव ब्रिगेडियर समरवीर सिंह ने कहा की वर्तमान शिक्षण पद्धति में बदलाव के कारण लैपटॉप का महत्व बढ़ा है। इस अवसर पर प्रो. जयंतीलाल जैन, प्रो. शिवाजी सरकार, प्रो. उमेश सिंह ने भी सभी विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *