फतेहपुर, नगर संवाददाता: जन्मदिन के अवसर पर मानव सेवा मिसाल पेश करते हुए सर्व फॉर ह्यूमैनिटी टीम के सदस्य प्रशांत द्विवेदी व संदीप गुप्ता ने अपने जन्मदिन पर रक्तदान किया। सर्व फार ह्यूमैनिटी के सदस्य गुरमीत सिंह ने बताया की दोनो एक्टिव सदस्यों द्वारा टीम को रक्त दान करने की इच्छा जाहिर की जिस पर टीम के सदस्य दोनों के साथ जिला अस्पताल पहुँचे जहा दोनों ही सदस्यों ने रक्तादान किया। संगठन के दोनों सक्रिय सदस्यों द्वारा समय-समय पर पूर्व में भी रक्तदान किया जा चुका है अपने जन्मदिन पर लोगो की जान बचाने की पहल करना एक सराहनीय कार्य है। उन्होंने समाज के अन्य लोगों से ऐसी मुहिम में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने व रक्तदान करने का आह्वान किया। इस मौके पर भोजन जन सेवा सामिति के अनिरुद मौर्य, कुमार शेखर, हर्षित गुप्ता आदि मौजूद रहे।
रक्तदान कर मनाया जन्मदिन
News Publisher