प्रत्येक जिले में महामारी से निपटने को टेस्टिग लैब का बजट में प्रविधानः सुधांशु त्रिवेदी

News Publisher  

गुरुग्राम, नगर संवाददाता: भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता व राज्यसभा सदस्य सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि देश के बजट में विभिन्न क्षेत्रों में चार नेशनल इंस्टीट्यूट आफ वायरोलाजी बनाने का प्रविधान किया गया है। इसके साथ ही प्रत्येक जिले में कोविड-19 जैसी वैश्विक महामारी से निपटने के लिए टेस्टिग लैब बनाने का भी निर्णय लिया गया है। बजट में सबसे ज्यादा स्वास्थ्य, कृषि, इंफ्रास्ट्रक्चर व आयकर सुधारों पर ध्यान दिया गया है। न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) के मुद्दे पर उन्होंने बिल्कुल स्पष्ट कहा कि प्रधानमंत्री ने सदन में कह दिया कि एमएसपी है और एमएसपी रहेगा। उसके बाद कोई बात नहीं रह जाती है। एमएसपी के लिए अलग से कानून बनाए जाने की आवश्यकता नहीं है।

भाजपा प्रवक्ता बुधवार को सेक्टर-17 में भाजपा के बजट पर चर्चा को आयोजित बुद्धिजीवी सम्मेलन में बोल रहे थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा की जिला अध्यक्ष गार्गी कक्कड़ ने की। सम्मेलन में शहर के विभिन्न क्षेत्रों के अगृणी व्यक्तियों ने भाग लिया। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए उन्होंने जिला अध्यक्ष को बधाई दी।

उन्होंने कहा कि इस बार बजट में स्वास्थ्य का बजट 137 फीसदी बढ़ाया गया है, जो अब तक की ऐतिहासिक बढ़त है। जब देश में कोविड-19 संक्रमण फैला तो इसकी टेस्टिग के लिए मात्र एक लैब थी। आज इनकी संख्या बढ़ाकर 200 से भी ज्यादा कर दी गई। उन्होंने कहा कि किसी भी क्षेत्र का निजीकरण करना किसी को लूटने का अधिकार नहीं देता।

उन्होंने कहा कि आयकर सुधारों पर बजट में विशेष ध्यान दिया गया। नियमित आयकर जमा करने वाले आयकर दाता को किसी प्रकार की परेशानी ना हो, इसलिए पिछले 10 सालों के असेसमेंट को खंगालने को घटाकर 3 वर्ष कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि बजट के तुरंत बाद सेंसेक्स में जिस तरह का उछाल आया। वह 23 सालों में एक दिन में सबसे बड़ा उछाल रहा है। यह बजट के बेहतर होने का सबसे बढिया संकेत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *