स्वास्थ्य विभाग 20 फरवरी तक लगाएगा कोरोना जांच शिविर

News Publisher  

गुरुग्राम, नगर संवाददाता: बेशक कोरोना मरीजों की संख्या कम हो रही है लेकिन स्वास्थ्य विभाग कोरोना जांच शिविर लगाना जारी रखेगा। स्वास्थ्य विभाग कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में कोई कोताही नहीं बरतना चाहता। अधिकारियों का कहना है कि जबतक कोरोना वायरस एक मरीज में मौजूद है तब तक कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई कमजोर नहीं होगी। शहर से कोरोना वायरस को समाप्त करके ही दम लिया जाएगा। इसी लिए 11 से 20 फरवरी तक स्वास्थ्य विभाग 86 कोरोना जांच शिविर आयोजित करेगा। उप सिविल सर्जन डाक्टर एमपी सिंह ने कहा कि 27 स्थान चिह्नित किए गए हैं जहां पर अलग-अलग दस दिन 86 कोरोना जांच शिविर आयोजित कर लोगों की कोरोना जांच की जाएंगी। जिला स्वास्थ्य विभाग दस फरवरी तक 2,550 कोरोना जांच शिविर आयोजित कर चुका है। गुरुग्राम में अब कोरोना मरीजों की संख्या बहुत कम मिल रही है लेकिन अधिकारियों का कहना है कि जहां पर एक-दो मरीज मिल रहे हैं वहा पर कोरोना जांच शिविर आयोजित किए जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *