ठग गिरोह सक्रीय नकली इन्कम टैक्स अधिकारी बन ज्वेलर्स को ठगा

News Publisher  

पंजाब, जगराओ, रमन जैन: थाना दाखा की पुलिस ने एक व्यक्ति की शिकायत पर उससे हुई लाखों की ठगी कर फरार हुए ठग के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार राजिंदर कुमार मंजानीया पुत्र सुखदेव चंद मंजानीया निवासी मुल्लांपुर ने पुलिस को अपनी शिकायत में बताया कि दिनांक 5 फरवरी को करीब 1ः30 बजे मेरी ज्वेलर्स की दुकान पर एक हिन्दू जेंटलमैन आया जो कहने लगा कि मैं इन्कम टैक्स विभाग में इंस्पेक्टर लगा हुआ हूं मेरा तबादला आप के एरिया में हुआ है ओर सोमवार से मेरी ज्वाईनिंग है आपसे मिलना-जुलना लगा रहेगा उसके बाद उसने मुझ से सोने का लोकेट एंव दो चेनों की मांग की जो मैंने उसे दिखा दी पसंद करने के बाद उसने कहा कि मुझे इसका पूरा पक्का बिल संतोष यादव क्वार्टर नं 36 लुधियाना के नाम से जी एस टी सहित बना दो मैने बिल वना कर दे दिया जिसकी कीमत 1,44,988 रूपए बनीं उसने कहा कि मैं उक्त रकम आप को ऑनलाइन ट्रांसफर कर देता हूं उसको मैंने अपना खाता नं दे दिया उसकेे बाद मेरे खाते में कोई रकम नहीं आई उसने कहा कि आप मुझे अपना व्हटसअप नंबर दें तो मैंने उसे अपना नंबर दे दिया उसके बाद उसने उक्त पेमैंट का मेसेज भेजा जिस पर मैंने विशवास कर लिया उसके बावजूद मेरे खाते में कोई रकम नहीं आई तो मैंने अपने दोनों बैंकों से सम्पर्क किया तो पता चला कि बह मेसेज उसका खुद का बनाया हुआ था जोकि जाली था इस तरह से उसने मेरे साथ धोखा धड़ी की जिस टैक्सी गाडी से आया था वह गांव जांगपुर के किरणपाल सिंह की थी उसने कहा कि मैं उस व्यक्ति को हयात् होटल फिरोजपुर रोड लुधियाना से लेकर आया था मैंने अपने तौर पर ही उक्त होटल में जांच करवाई तो पता चला कि बह वहां से जा चुका है ओर पता चला कि उसने वहां पर बुकिंग के समय अपनी आई डी ड्राइविंग लाइसेंस के तौर पर दी थी जिसके ऊपर उसका नाम मोरा राजेश पुत्र मोरा सालाईर निवासी1-22 गोवरली गोवरेली हयाथ नगर हैदराबाद 501506 जारी करने की दिनांक 20 मई 2019 आर टी ए इब्राहिम पटनम् दिया हुआ था।थाना दाखा की पुलिस ने राजिंदर कुमार मंजानीया की शिकायत पर आरोपी ठग संतोष यादव उर्फ मोरा राजेश के खिलाफ धोखाधड़ी करने के आरोप में धारा 420/406 आई पी सी एक्ट के तहत दर्ज किया है आरोपी की गिरफ्तारी अभी नहीं हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *