रामकाज के लिए बढ़-चढ़कर लोग कर रहे निधि समर्पण

News Publisher  

गुरुग्राम, नगर संवाददाता: रामकाज के लिए जिले के लोग बढ़-चढ़कर निधि समर्पण कर रहे हैं। जहां प्रतिदिन रामभक्तों की टोलियां विभिन्न इलाकों में निधि समर्पण कराने के लिए पहुंच रही हैं, वहीं काफी लोग स्वयं ही आकर अपना निधि समर्पण कर रहे हैं। लोगों का उत्साह बढ़ाने के लिए आज सुबह 11 बजे से सेक्टर-10ए श्रीकृष्ण मंदिर में विश्व हिदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय संयुक्त महामंत्री डा. सुरेंद्र जैन बुद्धिजीवियों के साथ संवाद करेंगे।

अयोध्या में भव्य राम मंदिर बने इसके लिए एक फरवरी से निधि समर्पण (धन संग्रह) अभियान शुरू किया गया है। अभियान लगातार 27 फरवरी तक चलेगा। जिले में इसके लिए 700 से अधिक टोलियां बनाई गई हैं। प्रत्येक टोली में चार से पांच लोग शामिल किए गए हैं। सभी टोलियां प्रतिदिन निर्धारित इलाकों में पहुंचती हैं। लोगों में उत्साह का आलम यह है कि अभियान को सुचारू रूप से चलाने के लिए बनाए गए कार्यालय (श्री एसएन सिद्धेश्वर स्कूल) में या किसी भी मंदिर में अपना योगदान देने के लिए पहुंच रहे हैं।

साउथ सिटी निवासी शिक्षाविद शिमला प्रताप ने 10 लाख रुपये का चेक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की हरियाणा इकाई के प्रांत संघचालक पवन जिदल को सौंपा। इससे पहले भी वह अपना योगदान दे चुकी हैं। उनका कहना है कि वह सौभाग्यशाली हैं कि उनकी आंखों के सामने राम मंदिर बन रहा है। सैकड़ों वर्षों के संघर्ष के बाद यह शुभ दिन आया है।

श्री एसएन सिद्धेश्वर स्कूल में बनाए गए कार्यालय में बृहस्पतिवार शाम अभियान की समीक्षा की गई। सभी ने माना कि अभियान को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह है। कामकाजी लोगों से मिलने के लिए शनिवार एवं रविवार के दिन अभियान के ऊपर अधिक जोर देना होगा।

बैठक में अभियान के जिला प्रमुख अजीत सिंह, सह जिला प्रमुख संजीव सैनी, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग कार्यवाह हरीश कुमार, विश्व हिदू परिषद के प्रांत गो-सेवा प्रमुख ईश्वर मित्तल, स्टारेक्स इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के पूर्व वाइस चांसलर डा. अशोक दिवाकर, श्री एसएन सिद्धेश्वर स्कूल के महासचिव रामअवतार गर्ग बिट्टू, ब्रह्मप्रकाश एवं अनुराग कुलश्रेष्ठ आदि शामिल हुए। जिले में ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश में अभियान को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह है। लोग बढ़-चढ़कर अपना योगदान दे रहे हैं। टोलियों के पहुंचते ही पहले लोग स्वागत करते हैं फिर अपना योगदान देते हैं। हर वर्ग के लोग अपनी भूमिका निभा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *