गुरुग्राम, नगर संवाददाता: पुलिस टीम पर हमला करने के मामले में कुख्यात गैंगस्टर सूबे गुर्जर गैंग के दो और गुर्गो को क्राइम ब्रांच की सेक्टर-31 टीम ने बृहस्पतिवार शाम सेक्टर-31 इलाके से गिरफ्तार किया है। उनकी पहचान फरीदाबाद जिले के गांव गोठड़ा मोहब्बताबाद निवासी भूपेश एवं जगबीर के रूप में की गई। इनके खिलाफ हत्या की साजिश रचने, फिरौती, अवैध हथियार रखने से संबंधित कई मामले गुरुग्राम के अलावा पलवल, रेवाड़ी, राजस्थान एवं दिल्ली में दर्ज हैं। इनसे पहले सात आरोपितों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
गत वर्ष छह अक्टूबर को कुख्यात गैंगस्टर सूबे गुर्जर के तीन शार्प शूटर एक प्रापर्टी डीलर की हत्या करने की फिराक में घूम रहे थे। पता चलते ही क्राइम ब्रांच की सेक्टर-39 टीम मौके पर पहुंची थी। पुलिस को देखते ही बदमाशों ने फायरिग शुरू कर दी थी। गोलीबारी में दो बदमाशों को गोलियां लगी थीं और दो पुलिसकर्मियों को भी गोलियां लगी थीं। उस समय राजेश फौजी, कमल एवं अमन को गिरफ्तार किया गया था। उनके कब्जे से दो पिस्तौल, दो रिवाल्वर, एक कट्टा, 110 कारतूस, एक बाइक की बरामदगी की गई थी। इसके बाद विवेक, उदयवीर, अनिल एवं चंद्रपाल को गिरफ्तार किया गया था। सहायक पुलिस आयुक्त (क्राइम) प्रीतपात का कहना है कि गिरोह के अन्य सदस्यों के साथ ही सरगना को भी गिरफ्तार करने का प्रयास चल रहा है।