तोता गैंग का एक और गुर्गा गिरफ्तार

News Publisher  

गुरुग्राम, नगर संवाददाता: पानी माफिया बनने की चाहत रखने वाले गैंगस्टर सुनील उर्फ तोता के गैंग के एक अन्य गुर्गे को क्राइम ब्रांच की पालम विहार टीम ने बृहस्पतिवार शाम धनकोट नहर के नजदीक से गिरफ्तार कर लिया। उसकी पहचान गांव धनकोट निवासी नरेंद्र दहिया के रूप में की गई। इससे पहले गैंग के छह बदमाश गांव गढ़ी हरसरू निवासी हितेश, गांव धनवापुर निवासी राहुल, गांव खुर्रमपुर निवासी रोहित व ललित, दिल्ली के गांव घोघा निवासी नीरज एवं झज्जर जिले के गांव दुबलधन निवासी नीरज को गिरफ्तार किए जा चुके हैं। गिरोह का सरगना फरार है।

सहायक पुलिस आयुक्त (क्राइम) प्रीतपाल ने बताया कि सरगना तोता के पीछे टीम लगी हुई है। कई जगहों पर दबिश दी जा चुकी है। जल्द ही वह भी पकड़ में आएगा। इलाके में दूसरा कोई भी पानी की आपूर्ति न करे, इसी को ध्यान में रखकर उसने पिछले महीने अलग-अलग इलाकों में पांच लोगों पर हमला कराया था। हमले के पीछे उसका उद्देश्य आतंक पैदा करना था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *