एसडीएम सःनरिंदर सिंह धालीवाल ने लाला लाजपत राय जी के पैतृक घर का निरीक्षण किया

News Publisher  

जगराओं, पंजाब, दविन्दर जैन: पंजाब केसरी लाला लाजपत राय जी की जयंती से एक दिन पहले जगराओं के एसडीएम सःनरिंदर सिंह धालीवाल ने लाला लाजपत राय जी के पैतृक घर का निरीक्षण किया। एसडीएम धालीवाल ने श्री अग्रसैन समिति(रजि) जगराओं के उपाद्यक्ष कमलदीप बांसल से लाला लाजपत राय जी के घर सम्बन्धी बारीकी से जानकारी ली। एसडीएम धालीवाल ने कहा कि लाला लाजपत राय जी देश के महान योद्धा है, हम सभी आजाद हवा में सांस लाला लाजपत राय जैसे महान क्रांतिकारियों की शहीदी की वजह से ही ले रहे हैं। इन शहीदों की यादगरो को संभाल कर रखना हमारा नैतिक कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि जगराओं नगर कौसिल के अधिकारियों को लाला लाजपत राय पर पैतृक घर की साफ सफाई संबंधी निर्देश दे दिया गया है। पंजाब केसरी लाला लाजपत राय जी की जयंती का पवित्र दिन बहुत दी श्रद्धा पूर्वक मनाया जाएगा। इस मौके कमलदीप बांसल द्वारा एसडीएम सःनरिंदर सिंह धालीवाल को लाला लाजपत राय जी के पैतृक घर की फोटो भी भेंट की गई।

WhatsApp Image 2021-01-28 at 10.19.12 AM

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *