जालोर, राजस्थान, विक्रम सिंह: डोरडा गाँव में बाबा उमाकांत जी महाराज के आदेशानुसार छोटे बच्चों को भोजन करवाया गया एवं आस-पास के गाँवो पावटी, गोलाणा, फैदानी, आंबातरी में मिठाई के पैकेज वितरित किये गए। इस कार्य को जयगुरुदेव संगत डोरडा (जालोर) के विक्रम सिंह, सुरेश सेन, बगाराम प्रजापत, गोविन्द लाल प्रजापत, मफतलाल छीपा, बाबुलालजी ने आयोजित किया।