दौरा रद्द होने पर नजरबंद किसानों को छोड़ा

News Publisher  

दनकौर, नगर संवाददाता: पुलिस प्रशासन ने सोमवार को किसान एकता संघ के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं को दनकौर कार्यालय पर नजरबंद कर दिया। सोमवार को मुख्यमंत्री के दौरे में किसान घेराव करने की तैयारी कर रहे थे। बाद में दौरा रद्द होने के बाद किसानों को पुलिस ने छोड़ दिया।

सोमवार सुबह किसान पूर्व नियोजित कार्यक्रम के तहत प्रदेश के मुख्यमंत्री का घेराव करने के लिए कार्यालय पर एकत्रित हो रहे थे। जिसकी जानकारी होती एसीपी बृजनंदन राय दनकौर पुलिस समेत कई थानों की पुलिस को लेकर मौके पर पहुंच गए। जिन्होंने सभी किसानों को नजरबंद कर दिया। इस दौरान किसानों और पुलिस में काफी कहासुनी भी हुई। दोपहर को मुख्यमंत्री के दौरे को रद्द होने के बाद पुलिस ने सभी को छोड़ दिया।

संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सोरन प्रधान और मीडिया प्रभारी रमेश कसाना ने कहा कि प्रशासन किसान नेताओं पर नोटिस भेजकर किसानों की आवाज को दबाना चाहता है। लेकिन सरकार की तानाशाही से किसान डरने वाले नहीं है। इस मौके पर, देशराज नागर, रमेश कसाना, जतन प्रधान, ब्रजेश भाटी , कृष्ण नागर, सतीश कनारसी, राजेन्द्र नागर, कृष्ण बैसला, जयवीर नागर कई लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *