दादरी, नगर संवाददाता: रूपवास बाइपास पर कुछ लोगों ने अवैध वसूली की रकम न देने पर दो भाइयों के साथ मारपीट की। जारचा के रघुवीर गढी निवासी धर्मेद्र और जितेंद्र दोनों भाई हैं। सोमवार को ट्रैक्टर ट्रॉली में बेचने के लिये भूसा भरकर लाये थे। आरोप है कि दादरी में भूसा लाकर बेचने पर अवैध रूप से 100 वसूली देने से मना कर दिया तो कुछ युवकों ने मारपीट घायल कर दिया।
अवैध वसूली पर सिर फोड़ने का आरोप
News Publisher