पाली, राजस्थान, राकेश लखारा: सांडेराव के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर सोमवार को हैल्थ वर्कर्स को कोरोना वैक्सीन लगाई गई। वैक्सीन लगाने के बाद आधे घंटे तक हैल्थ वर्कर्स को कोई साइड इफेक्ट नही होने के बाद उसको घर जाने दिया। बात दे कि रविवार को कोरोना वैक्सीन लेकर पाली जिला मुख्यालय से वाहन शाम को सुमेरपुर स्थित राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचा था। वैक्सीनेशन कार्य को लेकर सुमेरपुर शहर समेत ब्लॉक क्षेत्र में 13 बूथ स्थापित किये गए है। सुमेरपुर स्थित राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, भगवान महावीर हॉस्पिटल, राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, राजकीय बालक उच्च माध्यमिक विद्यालय के अलावा कोसेलाव, सांडेराव, तखतगढ़ व चाणोद स्वास्थ्य केन्द्र पर टीके लगाए गए। दुजाना के उपस्वास्थ्य केंद्र में तैनात एएनएम उषा रानी जोधा व आँगनवाड़ी कार्यकर्ता मंजू लता, लोंगी देवी देवासी, भगवती वैष्णव, सायरी देवी, आशा सहयोगिनी सरोज देवी को भी सांडेराव राजकीय स्वास्थ्य केंद्र पर टीका लगाया गया।
सांडेराव में हैल्थ वर्कर्स को लगाई कोरोना वैक्सीन
News Publisher