चोरी के सामान व नकदी सहित आरोपियों को गिरफतार कर भेजा जेल

News Publisher  

सोनीपत, नगर संवाददाता: जिले के थाना सिविल लाईन सोनीपत की पुलिस ने दुकान में घुसकर चोरी करने की घटना में संलिप्त आरोपियों प्रमोद पुत्र भूपसिंह निवासी सिक्का कालोनी व अजय उर्फ अज्जू पुत्र जगबीर निवासी आदर्श नगर शहर सोनीपत को गिरफतार किया है।

मुकेश पुत्र कन्हैयालाल निवासी सिक्का कालोनी सोनीपत ने थाना सिविल लाईन सोनीपत में शिकायत दी थी कि किसी नाम पता नामालूम युवको ने मेरी दुकान में घुसकर 600 रूपये की नकदी व सामान चोरी कर लिया है। अनुसंधान पुलिस ने आरोपियों की खोजबीन करते हुये घटना में शामिल उक्त आरोपियों प्रमोद व अजय को गिरफतार कर चोरी की गई नकदी व सामान को बरामद कर गिरफतार आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *