सोनीपत, नगर संवाददाता: जिले के थाना सिविल लाईन सोनीपत की पुलिस ने मन्दिर में घुसकर चोरी का प्रयास करने की घटना में संलिप्त आरोपी अलीश पुत्र गुलफाम निवासी तारानगर शहर सोनीपत को गिरफतार किया है। नवीन पुत्र मोहनलाल निवासी आठ मरला शहर सोनीपत ने थाना सिविल लाईन सोनीपत में शिकायत दी थी कि अलीश पुत्र गुलफाम निवासी तारानगर शहर सोनीपत ने सुभाष चैक स्थित हनुमान मन्दिर में घुसकर चोरी करने का प्रयास किया है। अनुसंधान पुलिस टीम ने उक्त आरोपी अलीश पुत्र गुलफाम को गिरफतार कर न्यायालय में पेशकर जेल भेज दिया गया है।
मन्दिर में घुसकर चोरी करने के प्रयास में आरोपी गिरफतार, भेजा जेल
News Publisher