गन्नौर, नगर संवाददाता: गन्नौर में उपमंडल स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह के सफल आयोजन के लिए बुधवार को नई अनाज मंडी, गन्नौर में दूसरी रिहर्सल सफलतापूर्वक संपन्न हुई। स्कूली विद्यार्थियों ने परेड में मार्च पास्ट करने के साथ देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी।
प्रिंसीपल सतपाल वर्मा तथा सेवानिवृत्त प्रिंसीपल खेमकरण शर्मा के कुशल नेतृत्व में नई अनाज मंडी में गणतंत्र दिवस समारोह की रिहर्सल आयोजित की जा रही है। दूसरी रिहर्सल में भी स्कूली विद्यार्थियों ने उत्साह के साथ हिस्सा लिया। विद्यार्थियों ने पहले परेड में कदमताल की। मार्च पास्ट के बाद पीटी शो का सफल प्रदर्शन किया गया। इसके पश्चात् सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई।
प्रिंसीपल सतपाल वर्मा व खेमकरण शर्मा ने बताया कि रिहर्सल में विद्यार्थियों का उत्साह देखते ही बनता है। राष्ट्रीय पर्व को धूमधाम से मनाने के लिए छात्र-छात्राएं कड़ी मेहनत कर रहे हैं। लगातार विद्यार्थियों के प्रदर्शन में सुधार हो रहा है। उन्होंने कहा कि 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह में बेहतरीन प्रस्तुतियां दी जाएगी। इसके लिए नियमित रूप से अभ्यास करवाया जा रहा है।