सोनीपत, नगर संवाददाता: मुख्यमंत्री हरियाणा के पूर्व मीडिया सलाहकार राजीव जैन व नगर निगम मेयर निखिल मदान ने गुरूद्वारा साहिब में मत्था टेकते हुए गुरू गोबिंद सिंह को नमन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सिखों के दसवें गुरू के रूप में पूजनीय गुरू गोबिंद सिंह त्याग व समर्पण की प्रतिमूर्ति थे। गुरू गोबिंद सिंह ने नेक कमाई में से दान करने और त्याग व समर्पण का संदेश दिया है। इस संदेश को आत्मसात् कर हम अपने जीवन को सफल बना सकते हैं।
गुरूद्वारा साहिब में गुरू गोबिंद सिंह जयंती का भव्य आयोजन किया गया। प्रातःकाल प्रभात फेरी निकाली गई, जो नगर के सभी गुरूद्वारों से होते हुए गुजरी। इस दौरान कीर्तन व सत्संग भी आयोजित किये गये, जिनमें नेताओं ने शिरकत की। साथ ही गुरू का लंगर भी आयोजित किया गया। मुक्के पर पहुंचे नेताओं ने कहा कि गुरू गोबिंद सिंह, पिता गुरू तेग बहादुर व माता गुजरी की संतान थे, जिनका जन्म पटना साहिब में हुआ था। गुरू गोबिंद सिंह ने पंच प्यारे बनाये और सिखों से कड़ा, कृपाण, कच्छा, केश व कंघा धारण करवाये। गुरू गोबिंद सिंह ने मानवता को नई राह दिखाई। गुरू गोबिंद कहते थे कि अगर आपने किसी को वचन दिया है तो ही कीमत पर उसे निभाना होगा। किसी की निंदा, चुगली से दूर रहने को संदेश देते हुए उन्होंने परिश्रम करने पर बल दिया। उन्होंने संदेश दिया कि कोई भी कार्य करने में कोताही न बरतें बल्कि पूर्ण मेहनत के साथ काम पूरा करें। साथ ही गुरू गोबिंद सिंह ने गुरूबानी को कंठस्थ करने व अपनी कमाई का दसवां हिस्सा दान देने के लिए लोगों को प्रोत्साहित किया।
इस मौके पर गुरू गोबिंद सिंह जयंती समारोह के आयोजकों ने नेताओं को भेंट कर उनका अभिनंदन किया। इस अवसर पर प्रधान कुलदीप सिंह, सचिन, सुरेंद्र सिंह, कुलविंदर सिंह, गुरिंदर सिंह, पूर्व पार्षद मनजीत सिंह, राकेश सचदेवा, मनप्रीत सिंह, गुरदीप सिंह और जसवीर सिंह आदि गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।