गुरुग्राम, नगर संवाददाता: गुरुग्राम में कोरोना मरीजों के स्वस्थ होने का प्रतिशत 98.68 पर पहुंच गया है। बीते सात दिनों से गुरुग्राम में कोरोना मरीजों की संख्या 50 से कम दर्ज की जा रही है। 11 से 20 जनवरी तक 400 कोरोना मरीज मिले हैं और चार मरीजों की मौत हुई है। जनवरी माह के बीस दिन में 1097 मरीज मिले हैं। जोकि पिछले महीनों के मुकाबले बहुत कम हैं। उप सिविल सर्जन डाक्टर जीपी राजलीवाल ने कहा कि मरीजों की संख्या हर रोज कम हो रही है। उन्होंने कहा कि स्वस्थ होने वालों का प्रतिशत हर रोज बढ़ रहा है।
बुधवार को कोरोना मरीजों की संख्या 16 मिली और 62 मरीज स्वस्थ हुए। एक मरीज की मौत हुई। जिले में कोरोना से 351 लोगों की मौत हो चुकी है। 411 मरीजों का इलाज चल रहा है और 369 मरीज होम आइसोलेशन में इलाज ले रहे हैं।
कोरोना मरीजों की संख्या 57,888 हो चुकी है और इसमें 57,126 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। बुधवार को 2327 लोगों के सैंपल लिए गए और गुरुग्राम में 7,20,755 लोगों की कोरोना जांच की जा चुकी है।