निधि समर्पण अभियान के लिए कार्यालय का शुभारंभ

News Publisher  

गुरुग्राम, नगर संवाददाता: अयोध्या में भगवान श्रीराम का भव्य मंदिर बने इसके लिए एक से 27 फरवरी तक सुचारु रूप से निधि समर्पण अभियान चलाने के लिए बुधवार को गुरुद्वारा रोड स्थित श्री एसएन सिद्धेश्वर स्कूल में कार्यालय का शुभारंभ किया गया। शुभारंभ हवन आयोजित करके किया गया। हवन में श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के ट्रस्टी स्वामी परमानंद की शिष्या महामंडलेश्वर साध्वी आत्मचेतना गिरी एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की हरियाणा इकाई के प्रांत संघचालक पवन जिदल सहित काफी संख्या में विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया।

इस मौके पर महामंडलेश्वर साध्वी आत्मचेतना गिरी ने कहा कि श्रीराम मंदिर के निर्माण से संतों का संकल्प पूरा हो रहा है। केवल मंदिर का निर्माण नहीं हो रहा है बल्कि समरस समाज की ज्योति जागृत हो रही है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की हरियाणा इकाई के प्रांत संघचालक पवन जिदल ने कहा कि यह संपूर्ण समाज के लिए गौरव की बात है कि 492 वर्षों के संघर्ष के बाद अयोध्या धाम में भगवान श्रीराम का भव्य मंदिर बन रहा है। प्रदेश में 12 हजार टोलियां लगभग 50 लाख घरों से संपर्क करेंगी।

जिले में निधि समर्पण अभियान के प्रमुख व विश्व हिदू परिषद के जिलाध्यक्ष अजीत यादव एवं अभियान के सह प्रमुख संजीव सैनी ने बताया कि अभियान को सुचारु रूप से चलाने के लिए गुरुग्राम महानगर को 132 जोन में बांटा गया है, जिसमें 750 से अधिक टोलियों में लगभग तीन हजार कार्यकर्ता घर-घर जाकर श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए समर्पण निधि एकत्रित करेंगे।

समारोह में शेख सराय हनुमान मंदिर के महंत व निर्वाणी अखाड़े के कोतवाल स्वामी मुक्तानंद, न्यू कालोनी स्थित बाल्मीकि मंदिर के पुजारी हरिचंद, इस्कान मंदिर के संस्थापक सदस्य महेंद्र यादव, इस्कान मंदिर बादशाहपुर से कमल माधवदास ने भी अपने विचार रखे। इस मौके पर आरएसएस के विभाग संघचालक प्रताप सिंह, महानगर संघचालक जगदीश ग्रोवर, विभाग कार्यवाह हरीश शर्मा, विभाग प्रचार प्रमुख अनिल कश्यप, विभाग संपर्क प्रमुख प्रदीप शर्मा, सिख संगत से हरजीत सिंह, राष्ट्र सेविका समिति की प्रांत सह कार्यवाहिका प्रतिमा मनचंदा, इंदु जैन, मीनू शर्मा, रेणु गुप्ता, निर्मला यादव, सुजाता गौर, दीपा सिंह, रेणु पाठक, नगर निगम पार्षद सुभाष सिगला, श्री एसएन सिद्धेश्वर मंदिर सभा के महासचिव रामअवतार गर्ग बिट्टू, कारसेवक ब्रह्म प्रकाश शर्मा, फिल्म अभिनेता राज चैहान, कल्याणी अस्पताल के निदेशक डा. सुभाष खन्ना, सेक्टर-14 राजकीय महिला महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य व शिक्षाविद् डा. अशोक दिवाकर, गो-सेवा आयोग के सदस्य पूर्णचंद लोहचब, निधि समर्पण अभियान के पालक अमन शर्मा, विमल शर्मा, टीएम शर्मा, सतपाल भारद्वाज, सोशल मीडिया प्रमुख गजेंद्र चैहान, अनुराग कुलश्रेष्ठ, जिला बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष कुलभूषण भारद्वाज, पाटलीपुत्र सांस्कृति चेतना समिति के महामंत्री संत कुमार, भाजपा नेता सुरेंद्र गहलोत एवं लोकेश मंगला आदि शामिल हुए। समारोह में पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष व स्वर्णकार तिलकराज मल्होत्रा ने 51 हजार रुपये की समर्पण निधि भेंट की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *