नोएडा, नगर संवाददाता: थाना फेस तीन के सेक्टर 64 स्थित एक कंपनी में गुरुवार को संदिग्ध हालात में कर्मचारी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों ने कंपनी प्रबंधन पर हत्या का आरोप लगाया है।
24 दिसंबर को सेक्टर-64 स्थित कंपनी में काम करने वाले 31 वर्षीय श्रवण कुमार ने कंपनी परिसर में ही मफलर से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इसी बीच परिजनों को घटना की जानकारी दी गई। इसके बाद कर्मचारी की पत्नी मौके पर पहुंची और कंपनी प्रबंधन पर पति की हत्या करने का आरोप लगाया।
कर्मचारी की पत्नी के आरोप लगाने का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस को मामले में जवाब देना पड़ा। एडीसीपी ने बताया कि जांच पड़ताल के बाद सामने आया है कि व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है। परिजनों ने भी हत्या का आरोप लगाया था। हालांकि जांच के बाद स्थिति स्पष्ट हो गई। थाना प्रभारी ने बताया कि परिजनों ने पुलिस को कोई शिकायत नहीं दी है।