साहिबाबाद, नगर संवाददाता: गाजियाबाद लगातार देश के प्रदूषित शहरों की सूची में बना हुआ है। बुधवार को ग्रेटर नोएडा के बाद गाजियाबाद देश का दूसरा सबसे प्रदूषित शहर रहा। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़े देखें तो बुधवार को गाजियाबाद का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआइ ) 472 दर्ज किया गया। जबकि देश के सर्वाधिक प्रदूषित शहर ग्रेटर नोएडा का एक्यूआइ 476 रहा। वहीं नोएडा का एक्यूआइ 462 रहा।
मंगलवार को गाजियाबाद देश में सबसे प्रदूषित शहर था। इसका एक्यूआइ 458 दर्ज किया गया था। गाजियाबाद में लगातार प्रदूषण स्तर में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। बेहद खतरनाक प्रदूषण स्तर में सांस लेना भी दूभर हो गया है। श्वास रोगियों को सांस लेने में परेशानी हो सकती है। बुधवार को वायुमंडल में धुंध छाई रही जिससे दृश्यता भी कम रही। आरोप है कि शहर में जगह-जगह कूड़ा जलाया जा रहा है। सड़कों पर पानी का छिड़काव न होने से धूल उड़ रही है। इन कारणों से लगातार प्रदूषण के स्तर में बढ़ोतरी हो रही है। बारिश होने या तेज हवा चलने पर ही प्रदूषण से राहत मिलती है।