गाजियाबाद, नगर संवाददाता: पूर्व प्रधानमंत्री चैधरी चरण सिंह की जयंती के उपलक्ष्य में मनाए जा रहे किसान दिवस पर भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष चै. नरेश टिकैत का परिवार यूपी गेट धरनास्थल पर पहुंचा। यहां उन्होंने दूर-दराज से धरनास्थल पर पहुंची महिलाओं व बच्चों से मुलाकात की। उन्होंने आंदोलन में उनके सहयोग को सराहते हुए कहा कि किसान की फसल से लेकर उसके खेत का सवाल है। इसे लेकर पूरे देश में किसान सड़कों पर है। ऐसे में हमारी जिम्मेदारी बनती है कि हम अपने परिवार के साथ खड़े हों। किसान परिवार से हैं तो पूरा परिवार इस आंदोलन में एकजुट होगा तभी सरकार को अपनी करनी का अंदाजा हो सकेगा। इस दौरान भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत, युवा अध्यक्ष गौरव टिकैत भी मौजूद रहे।
यूपी गेट धरनास्थल पर पहुंचा टिकैत परिवार
News Publisher