पाली, राकेश लखारा: दिल्ली में 25 दिनों से चल रहे किसान आंदोलन के दौरान मृतक किसानों को श्रद्धांजलि देने के लिए सोमवार को एक शोक सभा का आयोजन किसान नेता शंकर लाल माली के नेतृत्व में गांव के मुख्य बस स्टैंड स्थित यात्री प्रतीक्षालय में किया गया। कार्यक्रम में संत बाबा राम सिंह समेत किसान आंदोलन में शहीद हुए 33 किसानों को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई। साथ किसानों ने कृषि बिल वापस लेने की भी मांग की गयी। इस मौके पर खीमाराम मीणा, डायाराम मीणा, मूलशंकर ओझा, रामलाल व्यास, हरिसिंह राजपुरोहित, कस्तूराराम मीणा, घेनाराम माली, गोमाराम माली, घीसाराम माली, रमेश कुमार ओझा समेत किसान व ग्रामीण मौजूद थे।
दुजाना में किसान आंदोलन में मृतक किसानों को दी श्रद्धांजलि
News Publisher