एन.एस.क्यू.एफ वोकेशनल युनीयन पंजाब की और से दिल्ली टिकरी बार्डर पर पहुंच कर किसान आंदोलन के हक़ में आवाज़ दी

News Publisher  

जगराओं, दविंदर जैन: एन.एस.क्यू.एफ युनीयन पंजाब के वफद प्रदेश प्रभारी की अगुवाई में दिल्ली आंदोलन कर रहे किसानों के हक़ में किसानों का समर्थन कर ने के लिए पहुंचे। इस मौके पर प्रदेश प्रभारी राये साहब सिंह सिद्धू ने स्टेज पर अपने भाषण में कहा कि केंद्र की और से जो खेती क़ानून बनाये है वो किसानों के ही नहीं मजदूरों के इलावा किरती वर्ग पर भी मारू साबित होंगे। इन कानूनों के लागू होने से हर वर्ग इस की चपेट में आकर पिस जाए गा। इन कानूनों से महंगाई काला बाजारी और गरीबी बढ़ ऐगी। इस से पहले भी केंद्र सरकार के ग़लत फैसला लिया गया था। नोट बंदी, जी एस टी लागू कर देश वासियों को बुरी तरह प्रभावित कर दिया था। इस मौके पर प्रदेश प्रधान और प्रदेश मीत प्रधान स्वर्णजीत सिंह की और से पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि मोदी सरकार को नयी आर्थिक नीतियों से और आर्थिक सुधारों के नाम पर करोना वायरस की आड़ में सभी सरकारी आदारो में जैसे थर्मल बिजली पानी सिहत सिक्षा ट्रांसपोर्ट बीमा, बैंक और हवाई एयरपोर्ट आदि को प्राइवेट कारपोरेट के हवाले की नीयत से सभी आदारो को निजीकरण कर रही हैं, सनयती विकास के नाम पर आदिवासी किसान खेत मजदूर ज़मीन जल जंगल कोयला खदान आदि जबरन कारपोरेट घरानों को दिया जा रहा है। पंजाब के सभी किसानों और नौजवानों को गगनदीप सिंह जिला सकतर मोगा ने किसान आंदोलन में शामिल होने की अपील की, और किसानों को अपने ट्रैक्टर ट्राली पर रिफ्लेक्टर लगाने की सेवा निभाई और किसानों को समर्थन देने का फैसला किया। इस मौके पर प्रधान राय साहब सिंह, मीत प्रधान स्वर्णजीत सिंह नवनीत लमा जसविंदर सिंह, मोहिंदर पाल सिंह संजय उपल, बलवंत सिंह, हरजीत सिंह नीतन भंडारी, सुखविंदर सिंह, गगनदीप सिंह, दशमेश सिंह आदि मौजूद थे।

किसान आंदोलन के हक़ में आवाज़ दी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *