नई दिल्ली, नगर संवाददाता: वैद्यराज रघुवीर दत्त मेमोरियल समिति द्वारा संतोष शर्मा अवार्ड का सीमित तरीके से कोविड-19 कर्म योद्धा सम्मान समारोह का कार्यक्रम आयोजन स्वामी चक्रपाणि महाराज की अध्यक्षता में किया गया जिसमें एम्स की गोल्ड मेडलिस्ट डॉ. रचना गर्ग को चांदी के मुकुट तथा शाल पहनकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर स्वामी चक्रपाणि महाराज ने कहा कि संस्था के लिए गौरव की बात है डॉ. रचना इन्होंने उच्च कोटि की पढ़ाई पूरी कर देश की जो सेवा का संकल्प लिया आज यह अगर विदेश चली गई होती तो देश इनके सेवा से वंचित हो जाता। डॉ. रचना गर्ग द्वारा किया गया सेवा न सिर्फ बेटी के गौरव को बढ़ाता है बल्कि इनका सम्मान समस्त देश के होनहार डॉक्टरों का सम्मान है। संस्था के महामंत्री दीपक शर्मा ने डॉ. रचना गर्ग को जन्मदिन का बधाई देते हुए कहा आपकी सेवा कार्य को पूरा देश सैल्यूट करता है। बीजेपी के वरिष्ठ नेता यूपी के सह प्रभारी रामेश्वर चैरसिया ने कहा इस कोरोनाकाल में बिना आराम के लोगो का इलाज (सेवा) कर रही हैं एवं नारी सम्मान और बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ को विशेष बल देती हैं ऐसे डॉक्टर बेटी समाज व देश की गौरव है देश आपको नमन करता है आचार्य जी. बी. आर. शास्त्री ने कहा ऐसे कर्म योगि बेटी बहनों की देश को आवश्यकता है। डॉ. रचना गर्ग ने सब का आभार व्यक्त किया कार्यक्रम में उनके पति देव डॉ. हरप्रीत सिंह कोचर ने कहा कि डॉ. रचना गर्ग सिर्फ हमारे लिए ही नहीं बल्कि पूरे देश के लिए गौरव है हमें डॉ. रचना पर गर्व है ज्ञात हो कि पिछले वर्ष केंद्रीय मंत्री द्वारा डॉ. रचना गर्ग को भारत अवार्ड से सम्मानित किया गया था।
संतोष शर्मा अवार्ड से सम्मानित किया गया डॉ.रचना गर्ग को
News Publisher