मेवात, नगर संवाददाता: जिला सचिवालय नुह के परिसर में चल रही राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में तीसरे दिन जिले के विभिन्न स्कूलों से आये बच्चों ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लिया। आज प्रतियोगिता के तीसरे दिन जिला स्तर पर टू डी एवम थ्री डी प्रतियोगिया के बच्चों ने भाग लिया। जिला स्तर पर टू डी पेंटिंग प्रतियोगिया लड़को में में राजकीय वरिष्ठ विद्यालय का राहुल प्रथम, लड़कियों में टू डी प्रतियोगिया में कस्तूरबा बाल विद्यालय नगीना की शिवानी, थ्री डी पेंटिंग प्रतियोगिया में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रानीयला का सबाना प्रथम रहा है ये सभी बच्चे अब राज्य स्तरीय प्रतियोगिया में अपना दमखम दिखा रहे है। इस मौके पर डॉ. अब्दुल रहमान जिला परियोजना संयोजक, सरोज दहिया उप जिला शिक्षा अधिकारी, हरीश यादव एपीसी, राजेश यादव एपीसी, अभिषेक, तकनीकी समन्वयक दयाराम, नसीम, धर्मेंद्र, नीरज कुमार कला अध्यापक एवम कला अध्यापक कमल कुमार मौजूद रहे।
राज्य स्तरीय कला उत्सव प्रतियोगिता में जिला नुह का शानदार प्रदर्शन
News Publisher