लखीमपुर खीरी, नगर संवाददाता: उत्तर प्रदेश के कुशीनगर के जिला कृषि अधिकारी कशीनगर द्वारा औचक निरीक्षण उर्वरक की दुकानों का तमकुहीराज के सम्उर बाजार,मंगुरी पट्टी आकाश खाद भण्डार, पीपरा कनक एग्री जं फाजिल नगर से डी ए पी और एन पी के का कुल पांच नमूनाा जांच के लिए भेजा गया!
जिला कृषि अधिकारी प्यारे लाल ने बताया कि रुटीन जाँच में लेकर प्रयोगशाला में भेजा जा रहा है। प्रयोगशाला से परीक्षणोपरान्त दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने बताया कि खाद की दुकानो की जांच चलती रहेगी! ताकि किसानों को सही खाद बीज मिल सके
कुशीनगर के उर्वरक दुकानों के जांच में जिला कृषि अधिकारी ने पांच नमूना फोरेंसिक जांच के लिए भेजे
News Publisher