जगराओं, दविंदर जैन: जगराओं स्कूलज़ ऐसोसिएशन ने विभिन्न किसान समुदायों व संगठनों की तरफ़ से घोषित भारत बंद का समर्थन करते हुए ऐसोसिएशन से संबंधित सभी विद्यालयों को 8 दिसंबर 2020 को बंद रखने की घोषणा की है। इस अवसर पर जगराओं स्कूल एसोसिएशन की प्रधान श्रीमती शशि जैन ने कहा कि एक सचेत संस्था से संबंधित व जागरूक नागरिक होने के नाते हम कृषकों के संघर्ष का समर्थन करते हैं। एसोसिएशन के सचिव व कोषाध्यक्ष श्री विशाल जैन ने कृषकों की पीड़ा से अभिभूत होकर कहा कि कितनी विडंबना है कि अन्नदाता को अपने हक के लिए लड़ना पड़ रहा है, हम ना सिर्फ उनके संघर्ष में उनके साथ हैं बल्कि इस संघर्ष में शामिल भी होंगे । इस अवसर पर जगराओं स्कूल एसोसिएशन के सभी सदस्य हाज़िर थे।
जगराओं स्कूलज़ ऐसोसिएशन से संबंधित सभी स्कूल 8 दिसंबर 2020 को बंद रखने की घोषणा
News Publisher