जगराओं के सभी पत्रकारों की इकाइयों ने किसानों को समर्थन दिया

News Publisher  

जगराओं, दविंदर जैन: आज यहां जगराओं के स्थानीय कमेटी पार्क में सभी पत्रकारों की इकाइयों ने इकठ्ठा हो कर किसान आंदोलन को समर्थन देते हुए कहा कि केंद्र सरकार को इस तरह कडढा रूख़ ना अपनाते हुए, किसानों की हर मांग पर विचार किया जाऐ। जिस प्रकार पंजाब और हरियाणा राजस्थान और देश के सभी राज्यों से किसानों ने दिल्ली को घेरा है, भीष्म ठंड में भी वह अपना संघर्ष जारी रखें हुए हैं। केंद्र सरकार ने किसानों की इकाइयों को कई बार बुलाया है पर विचार करके कोई भी सही हल करने में अभी तक कामयाब नही हुए। बल्कि ना खुश किसान आंदोलन को और भी तेज करते को मजबूर हैं। इस लिए भारत के हर राज्य में और सहरों में किसानों को समर्थन मिल रहा है, ईसी तरह आज यहां जगराओं में भी सभी पत्रकारों की इकाइयों ने किसानों के हक़ में आने का फैसला लिया है, रोष प्रदर्शन कर रही सभी इकाइयों ने पूरे शहर में मार्च निकाल कर अपना समर्थन दर्ज करवाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *