जगराओं, दविंदर जैन: किसानों को समर्थन देने का सिलसिला जारी है हर तरफ से किसानों के हक में कोई अपने अवार्ड वापस कर रहे हैं और कोई उन्हें बहां ठंड में कंबल वह राशन भेज रहे हैं। जगराओं की बार एसोसिएशन के साबका अधिक्षक रधुबीर सिंह जी द्वारा भी उन्हें आज तक जितने भी अवार्ड मिले हैं वे सब के सब किसानों के हक में वापस करने का निर्णय लिया है। इस वात की जानकारी वकील संदीप गुप्ता द्वारा दी गई उन्होंने बताया कि हमारी बार एसोसिएशन भी तूर साहिब के साथ खड़ी है, हमारी एसोसिएशन इन का तह दिल से शुक्रिया अदा करती है।
धुबीर सिंह तूर ने किसानों के हक में अबारड वापसी का निर्णय लिया
News Publisher