नई दिल्ली, नगर संवाददाता: दिल्ली हवाईअड्डे से कस्टम विभाग ने सवा करोड़ की विदेशी ब्रांड की सिगरेट के साथ छह लोगों को धर-दबोचा है। ये सभी दुबई से टर्मिनल-3 पहुंचे थे। तकरीबन 10 लोगों को शक के आधार पर हिरासत में लिया गया था जिनमें से छह को गिरफ्तार किया गया। इनसे तलाशी में 1.26 किलोग्राम सोना भी पेस्ट के रूप में बरामद किया गया, जिसकी कीमत 64 लाख रुपये आंकी गई है। सभी आरोपी भारतीय मूल के हैं।
दिल्ली हवाईअड्डा कस्टम विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, चार दिसंबर को दुबई से एक फ्लाइट आई। सूचना के आधार पर उससे दिल्ली आए 10 लोगों को हिरासत में लिया गया। गहनता से उनके सामान की जांच की गई तो छह के पास विभिन्न विदेशी ब्रांड की करीब 7.52 लाख सिगरेट बरामद हुई। बरामद इन सिगरेट की कीमत 1.15 करोड़ रुपये आंकी गई है। वहीं, तलाशी में 1.26 किलोग्राम सोना पेस्ट के रूप में बरामद किया गया, जिसकी कीमत 64 लाख रुपये आंकी गई है। सख्ती से पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे इससे पहले भी करीब 2.41 करोड़ रुपये की 18 लाख विदेशी सिगरेट की तस्करी कर चुके हैं। आरोपियों को मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।