जालौर, रतन लाल चौधरी: चिकित्सा विभाग को प्राप्त रिपोर्ट में प्रक्रियाधीन सेम्पलों में से 602 की रिपोर्ट प्राप्त हुई जिसमें जिले में 91 व्यक्ति कोरोना संक्रमित की रिपोर्ट प्राप्त हुई है। सीएमएचओ डॉ. गजेन्द्र सिंह देवल ने बताया कि प्राप्त रिपोर्ट में 35 जालोर शहर, 25 भीनमाल, 1 रानीवाड़ा कलां, 1 रानीवाड़ा, 3 अजबर, 2 बाकरा,1 बालवाडा, 1 बैरठ, 1 बीबलसर, 2 चौराऊ, 1 दीगांव, 1 कांखी, 2 कवला, 1 कूड़ा, 1 मांडवला, 2 ओटवाला, 2 रायथल, 1 रामसीन, 1 रेवतड़ा, 2 रोडला, 1 तीखीए 3 विराणा एवं 1 जसवंतपुरा निवासी व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाये गये है। उन्होंने बताया कि संभावित व्यक्तियों एवं कोरोना संक्रमित लोगों के सम्पर्क में आये व्यक्तियों में से जिले में अब तक कुल 97 हजार 970 सेम्पल लिये गये हैं, इनमें से 92918 की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई हैं। जिले में अब तक कुल 2167 व्यक्ति कोरोना संक्रमण पॉजिटिव पाये गये हैं। गुरुवार को जिले में 534 चिकित्सा टीमों द्वारा 9 हजार 953 घरो का सर्वे कर 23 हजार 982 लोगों की स्क्रीनिंग की गई हैं।
गुरुवार प्राप्त रिपोर्ट में निकले 91 नए कोरोना संक्रमित
News Publisher