नगांव शहर के 5 सिखशो का सम्मान

News Publisher  

नगांव, श्रेयांश पोद्दार: लायंस क्लब आफ नगांव सिटी और लीयो क्लब आॅफ नगांव सिटी ने संयुक्त रूप से शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में नगांव शहर के पांच नीति शिक्षकों का सम्मान किया। लीयो क्लब आफ नगांव सिटी के सचिव लियो निशांत अग्रवाल ने शिक्षकों के अवदानो को हम कभी भूल नहीं सकते हमारे शिक्षा गुरुओं ने हमें और हमारे समाज को सही दिशा में आगे बढ़ने में अहम भूमिका निभाई है। लीयो क्लब आफ नगांव सिटी के जनसंपर्क अधिकारी लीयो किशन गुप्ता ने बताया कि लायंस क्लब आफ नगांव सिटी और लीयो क्लब आफ नगांव सिटी के संयुक्त तत्वावधान में शहर के पांच कृति शिक्षकों को सम्मानित किया गया जिनमें थे फादर सेबास्टियन, श्रीमती इलसी जोसेफ, श्रीमती जरीना अहमद, रुपा सरकार और वंदना प्रमुख थे। इन सभी शिक्षकों को लाइफटाइम एचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम के प्रोजेक्ट चैयरमेन थे लियो प्रतिक अग्रवाल। इस अवसर पर लायंस क्लब आफ नगांव सिटी और लीयो क्लब आफ नगांव सिटी के पदाधिकारी गण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *